Motivational Story for Students in Hindi | अपनी तुलना दूसरों से ना करें
Motivational Story for Students in Hindi | अपनी तुलना दूसरों से ना करें।
दोस्तों आज के दौड़ में 80% लोग नाखुश रहते है इसका एक ही वजह है खुद को दुसरे के साथ Comparison करना।
खासकर Student पढ़ाई को लेकर दूसरों से तुलना करते हैं जो कि नहीं करना चाहिए क्योंकि हर Student के पास अलग अलग Talent होती हैं।
मैं आज एक ऐसी ही Story बताने वाला हूँ जिसे आप पूरा पढ़ना। Motivational Story for Students in Hindi में आपको पता चलेगा की आप एक Unique Person हो।
तो चलिए कहानी शुरू करते हैं। एक कौआ था। कौआ बहुत परेसान था। अपनी परेसानी को लेकर भगवान के पास गया और रोने लगा। भगवान ने कहा रोता क्यों है? तो कौआ ने बोला:- भगवान! ये क्या जीवन दिया है आपने।
motivational story for students in hindi
भगवान बोले क्या तकलीफ है तुम्हें। कौआ ने कहा तकलीफ ही तकलीफ है भगवान। ये क्या रंग दिया है हमें। काला रंग मै किसी के घर पर जाता हूँ तो लोग हमें मारते हैं, भगा देते हैं, कोई नहीं पालता है हमें, श्राद्ध पे काम आता हूँ, जूठा खिलाते है लोग हमें।
इस पर भगवान बोले तुम अपनी जिंदगी से खुश नहीं हो तो बताओ क्या बनना चाहते हो। क्या इच्छा है तुम्हारी?
कौआ ने बोला:- भगवान! यदि दूसरा मौका मिले तो मैं हंस बनना चाहूँगा।
Also Read:- बुड़े समय में घबड़ाये नहीं | Story on Success in hindi
भगवान बोले ठिक है तुम्हें हंस बना दूँगा But मेरा एक शर्त है उससे पहले एक बार हंस से मिल कर आओ।
वो भागा-भागा हंस के पास गया, बोला हंस भाई! भगवान ने तुम्हें क्या सफेद रंग दिया है जो शांति का प्रतीक है और हमे देखो काला। तु कितना खुश रहता होगा।
हंस बोला- कौन बोला तुझको कि मैं खुश रहता हूँ। मैं खुश नहीं हूँ।
motivational story for students in hindi
तो कौआ ने कहा:- तुझे क्या तकलीफ है। वो बोला ये कोई रंग है। मौत के बाद का रंग है सफेद रंग। लोग जब मेरी तस्वीर खिंचते है पानी में But मुझे पता ही नहीं चलता है कि लोग पानी का फोटो खींच रहे है या मेरी। सफेद में सफेद मिल जाता हूँ, मैं फोटो में आता ही नहीं हूँ, ये कोई रंग है So मैं खुश नहीं हूँ।
Also Read:– Akbar Birbal Story | Inspiration story in Hindi | जो होता है, अच्छे के लिए होता है।
फिर दोनों भगवान के पास आये और दोनों बोला:- भगवान! बहुत गरबर है।
तो भगवान ने हंस से पूछा तुम बताओ तुम्हारे हिसाब से कौन खुश है।
हंस ने बोला:- भगवान! तोता।
क्या रंग है उसके, क्या चोंच है, लोग पालते है उसको, लोग प्यार से मिठू-मिठू बूलाते है, खाना खिलाते है इसलिए भगवान हमें तोता बना दो।
motivational story for students in hindi
भगवान ने बोले ठिक है, तोता बना दूँगा But मेरा एक ही शर्त है पहले जा कर तोता से मिल कर आओं।
अब वो दोनों भागा-भागा तोता ढूढ़ने निकला। एक जंगल में बहूत सारे पेड़ था, जंगल का पूरा चार चक्कड़ लगाने के बाद एक पेड़ पर तोता मिल ही गया।
कौआ बोला- तोता भाई! क्या मस्त जिंदगी है तेरी लाल-लाल चोंच , सुन्दर पड़, लोग तुम्हें प्यार करते है, मिठे-मिठे फल खिलाते है , तेरी तो जिंदगी मस्त है।
तोता बोला:- कौन बोला तुम्हें कि मैं खुश रहता हूँ। मैं खुश नहीं हूँ।
तो कौआ ने कहा:- तुझे भी तकलीफ है । हाँ मुझे भी है। तोता ने कौआ से कहा:- तुमने जंगल के चारो तरफ चार चक्कड़ लगा लिये But मैं दिखा नहीं ये कोई रंग है, हरा रंग। मैं पेड़ में मिल जाता हूँ क्योंकि मेरा और पेड़ का रंग समान है।
Also read:- बुड़े समय में घबड़ाये नहीं | Story on Success in hindi
फिर तीनों भगवान के पास आये और बोला:- भगवान! फिर गरबर है।
तो भगवान ने तोता से पूछे:- तुम बताओं तुम्हारे हिसाब से कौन खुश है।
तोता बोला:- मोर! क्या मस्त जिंदगी है मोर की, पंख फैला कर नाचते रहो, लोग घंटो इंतजार करते है मोर के नाच देखने के लिए।
motivational story for students in hindi
भगवान बोले मोर बना दूँगा But मेरा एक ही शर्त है पहले जा कर एक बार मोर से मिल कर आओ।
अब वो तीनों भागा-भागा मोर के पास गया। बोला मोर भाई! क्या जिंदगी दिया है भगवान ने तुम्हे, तु National Bird है, लोग इंतजार करते है तुम्हारी, Photo खिंचने के लिए, तेरे दिवाने है लोग जब तु नाचती है तो, तुम्हारे तो बहुत चर्चें है लोगो के बीच, तुम तो बड़ा खुश रहता होगा।
Also read:- Short Story In Hindi on Opportunity | मौका की पहचान
Also read:- Best Motivational Story in Hindi | जिद पर अड़े रहना
मोर बोला:- कौन बोला तुम्हें कि मैं खुश रहता हूँ। मैं खुश नहीं हूँ।
तो तीनों (कौआ, हंस, तोता) ने कहा:- तुझे भी तकलीफ है। बता क्या तकलीफ है?
मोर ने बोलो ध्यान से एक आवाज सुनो, किसी कि आने की आहट सुनाई दे रही है तुम लोगो को, वो आवाज शिकारी कि है। शिकारी आयेगा, हमें मारा जायेगा और हमारे शरीर से एक-एक करके पंख नोचा जाएगा, ये पंख बेचा जाएगा पूरे शहर में, लोग अपने घरों में लगाएगे।
ये कोई जीवन है। क्यु बनना है मोर। मेरा जिंदगी का कोई पता नहीं है कब शिकारी आयेगा और कब मार डाल देगा । हर वक्त डर-डर कर जीना होता है हमें।
इस बात पर कौआ ने मोर से ही पूछ डाला तो तुम बताओं:- कौन खुश है?
मोर ने कौआ से कहा:- तुम!
तो कौआ बोला:- मैं कैसे?
(मोर का जबाब बड़े ध्यान से सुनियेगा)
तुने चिकेन बिरयानी सुनी। बोला हाँ!
तुने मटन बिरयानी सुनी। बोला हाँ!
कभी तुने कौआ बिरयानी सुनी। बोला नहीं!
तुझे कभी जान का खतरा है। बोला नहीं!
तुझे कोई मारेगा। बोला नहीं!
But मेरी जान का कोई ठिक नहीं कभी भी मारा जा सकता हूँ । मस्त जी रहा है तु, अब बता तुमसे बढ़िया कोई हैं, नहीं ना!
More Read: Akbar Birbal Story | Inspiration story in Hindi | जो होता है, अच्छे के लिए होता है।
Moral of the Story:-
दोस्तों हमें ये Story सीखाती है कि हम जैसे है, जिस अवस्था में है, चाहे हमारी कोई भी रंग हो, हमे अपने आप से खुश रहना चाहिए। मस्त रहना चाहिए किसी से भी अपनी तुलना ना करे। Don’t Compare yourself.
आपके जैसा आदमी भगवान ने दूसरा नहीं बनाया। You are Unique. आप जैसे है वैसे ही अच्छे है।
Also Read Motivational Story:-
- Don’t Quite & Never Give Up Inspirational Story in Hindi
- Motivational Story in Hindi | आपकी life बदल सकती हैं
- Short Story In Hindi on Opportunity | मौका की पहचान
- Motivational Story Hindi | जिस दिन आपने सोच बड़ी कर ली उस दिन आप….
- Real Life Inspirational Story in Hindi for Student-By Ravi Ranjan
- Moral Short Story in Hindi | Inspirational Story
दोस्तों आशा करता हूँ ये Inspirational Story आपको बहुत ही अच्छी लगी होगी, इसे Like करके आप हमारे मनोबल को बढ़ा सकते है। इस Story से आप क्या क्या सीखे हमें Comment Box में बताए और इस Inspiring Story को अपने दोस्तों को Share करें……धन्यवाद!
Superb story 👌
Thanks Pankaj g..