सपने बड़े देखें But Why? What is Dream Meaning Think Big
सपने बड़े देखें But Why?
What is Dream Meaning Think Big: इस दुनिया में हर कोई सपने देखता है कोई छोटे सपने देखता है तो कोई बड़े सपने देखता है। जो लोग बड़े सपने देखते है लोग उनका मजाक उड़ाते है और कहते है ये तुम्हारे बस कि बात नहीं।
What is Dream Meaning Think Big
आखिरकार सपने बड़े क्यों देखना चाहिए। इसका उत्तर आपको आज के Blog (What is Dream Meaning Think Big) में मिल जाएगा। कुछ पाने के लिए सपना देखना जरूरी है क्योंकि सपने एक दिन जरूर पूरे होते हैं।
Story on Dream:-
इसे एक कहानी के माध्यम से समझते है। एक बार की बात है एक लड़का सरकारी स्कूल में पढ़ता था और उसके जो पापा थे वो एक अमीर सेठ के यहाँ काम करते थे।
कभी-कभी वह पापा के साथ जाता था और देखता था कि पापा क्या काम करते हैं। पापा जो थे बड़ी-बड़ी Luxury Car की सफाई किया करते थे। उस अमीर सेठ के पास उसके पापा नौकर का काम करते थे।
What is Dream Meaning Think Big
बच्चे को लगता था एक दिन ऐसा आये जब मेरे पापा इस Car कि सफाई ना करें जबकि उसमें बैठे।
एक दिन की बात है उस बच्चे के School में Essay Competition होने वाला था। Teacher ने सभी बच्चों को कहा- कल सभी को सपने पर निबंध लिख करके आना है।
ये भी पढ़े : सफलता के 7 नियम | Key to Success
सबने Essay लिखा, उस बच्चे ने भी लिखा अपने Dream पर। सबने अपने Teacher के पास Copy Submit कराया। Teacher ने जब Result Announced किया तो हर बच्चे को पास किया, सबको बढिया Number दिया But इस बच्चे को Fail कर दिया।
बच्चे को समझ में नहीं आया कि Sir ने सबको पास कर दिया जबकि हमें ही क्यों फेल कर दिये। वो Sir के पास गया और Teacher से कहा Sir मेरे से क्या गलती हो गई कि आपने हमें फेल कर दिये।
तो Teacher ने कहा:- तुम अपने बस का लिखते, ऐसा कुछ लिखते जो हो सकता हैं। तुमने वो सब लिख दिया है जो हो ही नहीं सकता मतलब ये कि खुद अपनी हालत देखो- तुम लिख रहे हो तुम्हारे पार Cars होगीं वो भी Luxury Cars होगी, बड़ा घर होगा, मेरे पापा उस घर के मालिक होंगे।
What is Dream Meaning Think Big
एक मौका और देता हूँ। दूबारा लिखों, घर पर जाओं अच्छे से सोच समझ कर लिखों जो तुम्हारे बस का हो फिर तुम्हें पास कर देगें हम।
बच्चा घर पर गया, शाम में खुब सोचा जबकि उसे समझ में ही नहीं आया क्या लिखु। रात हो गई फिर भी कुछ समझ में नहीं आ रहा था। सोते-सोते सोच रहा था, बड़ी-बड़ी Cars होगी, पापा उन पर बैठेगें, बड़े-बड़े घर होगे, हम अपनी Family के साथ World Tour करेंगे।
ये भी पढ़े: Real Life Inspirational Story in Hindi for Student
What is Dream Meaning Think Big
Finally वह अगली सुबह स्कूल गया और अपने Teacher को वही निबंध Submit करते हुआ कहा- Sir आपको फेल करना है तो कर दो But मैं अपना सपना बदलने वाला नहीं हूँ। मेरा सपना यही रहेगा। Teacher ने कहा जो मर्जी और उस बच्चे को फेल कर दिया।
ये भी पढ़े: Don’t Quite & Never Give Up Story in Hindi
बहूत सालों बाद एक Auditorium में एक बंदा अपनी Success कि कहानी बता रहा था और यही Teacher जिनकी उम्र ढ़ल चूकि थी वो नीचे बैठे हूए थे। वो बंदा Speech खत्म करके आया उसने पैर छुआ और बोला Sir मैं वही बंदा हूँ ”जिसे सपना लिखने पर आपने फेल कर दिया था”।
What is Dream Meaning Think Big
दोस्तों ये छोटी सी Story हमें बताती है कि जिंदगी में कुछ भी Impossible नहीं है बसरते आप बड़ा सपना देखे। बस आप अपना जिद़ मत छोड़ना।
कहा जाता है ”जैसा-जैसा आप सोचते है, वैसा-वैसा आप बन जाते हैं”
ये भी पढ़े: सफलता के लिए क्या करें| सफलता के 7 नियम | Key to Success
इतना छोटा सपना भी मत देखिये कि बिना मेहनत के भी पाया जा सकता है। बड़ा सपना देखना जरूरी भी है क्योंकि यदि छोटा सपना देखते है तो वो जल्दी ही पूरा हो सकता है और आपका Satisfaction छोटे Level में ही सिमट कर रह जाएगा।
इससे इंसान Strong भी नहीं बन पायेगा। यदि उस इंसान को बड़ी कठिनाई का सामना करना परा तो वह टूट जाएगा और हिम्मत भी जल्दी हार सकता है।
जितनी बड़ी सपने, उतनी बड़ी Struggle !
जितनी बड़ी Struggle, उतनी बड़ी Success !!
”बड़े सपने देखने से, जो Achievement मिलती है, वो Important तो है ही But वो सपने को पूरा करने के सफर में जो आप इंसान बन जाते है वो सबसे ज्यादा Important है।”
ये भी पढ़े: Hindi success story – Failure to success story
What is Dream? (सपने क्या है?):-
“सपने वो नहीं होते जो हमें सोते समय आते हैं, बल्कि सपने वो होते हैं जब आप उन्हें पूरा करने से पहले सोते नहीं हैं।” (What is Dream Meaning Think Big)
“सपना वह नहीं है जो आप सोते समय देखते हैं यह कुछ ऐसा है जो आपको सोने नहीं देता है।”
― A P J Abdul Kalam
What is Dream Meaning? DREAM क्या होता है? इसका Definition इसके Full form में ही छुपा हुआ है।
Full Form of Dream:-
D- Deadline
R- Readable
E- Exciting
A- Achievable/Attainable
M- Measurable
Also read: Direct Selling Business में सफलता के 5 तरीके | Network Marketing
आपके सपने कैसे होने चाहिए:-
- D (Deadline) – यदि Deadline Fixed नहीं हैं इसका मतलब आपको खुद Clear ही नहीं है कि सच में वो Achievement चाहिए या नहीं । बिना Deadline Fixed किये कभी सपना पूरा हो नहीं सकता।अत: आपको जो चाहिए उस सपना का आखरी Date Fixed करें।
आपका सपना कोई भी हो ये पूरा तब होगा जब आप अपने सपने का Deadline Fixed करते हैं। मतलब ये कि एक Date Fixed होना चाहिए कौन से साल में, किस महिने के कितने तारिख को वो Achievement चाहिए। Last Date Fixed करना होगा।
- R(Readable)– Readable का मतलब easy to read होता है, कहने का मतलब आपका जो भी सपना है वो Readable होना चाहिए जिसे आप समझ सकते है, जान सकते है, ऐसा नहीं कि आप काल्पनिक चीजों को पाने के लिए मेहनत करें। इसलिए सपना काल्पनिक नहीं होना चाहिए।
- E (Exciting)- Exciting का मतलब ये होता है कि आपका जो भी सपना है वो इस दुनिया में available है भी या नहीं । ऐसा नहीं कि जो आपका सपना है वो इस पृथ्वी पर ही उपलब्ध ना हो so उसे पाना असंम्भव है। इसलिए आपके सपने Exciting रूप में होने चाहिए उसका कुछ न कुछ आकार हो, रंग रूप हो, जगह घेरता हो। तभी वो पाने योग्य हो सकता है।
- A (Achievable/Attainable)- हमारा सपना Achievable होना चाहिए। ऐसा सपना ना देख ले जो achieve ही ना कर पाये। एक example से समझते है। मान लीजिए किसी व्यक्ति ने अभी-अभी किसी Company में as a Supervisor join किया हैं और उसका सपना है अगले 2 साल के अंदर उस company का CEO बनना। जो ये संभव ही नहीं है और Achievable भी नहीं है क्योंकि CEO बनने के लिए कई सालों का अनुभव चाहिए। यहाँ आप Supervisor से Manager का Goal set करके रख सकते है क्योंकि step by step follow करना जरूरी हैं!
- M (Measurable)- हमारा सपना Measurable होना चाहिए ताकि हमें पता चल सके कि हमारा Dream सही Direction में है या नहीं। जैसे हमारा सपना है Car खरीदना है But इतना सोचने से ही और work करने से पूरा नहीं हो सकता । हमें यहाँ तक decide करके रखना परेगा कि Car कौन सी लेनी है, किस रंग का होना चाहिए, कितने का होना चाहिए तभी ये सपना Measurable हो पायेग दुसरा example से समझते है मेरा सपना है बहुत पैसा कमाना है ये Measurable नहीं है। यदि इसके जगह हम ये सोचे कि अगले 2 साल के अंदर हमें 1 लाख का महिना earn करना हैं। अत: हमारा सपना Measurable होना चाहिए।
(Dream)सपने के प्रकार:-
सपने को तीन तरीके से Decide किये जाते हैं:-
- Short term Dream
- Mid term Dream
- Long term Dream
Short term Dream
Sort term Dream की अवधि 6 month से लेकर 12 month तक का होता है। अब आपके मन में सवाल आ रहा होगा कैसे Decide करें की कौन सा सपना हमें 1 साल के अंदर पुरा करना चाहिए। इसका एक आसान सा solution है।
यदि मान लीजिये आपके पास 1से 2 लाख रूपय आ जाए तो आप क्या-क्या खरीदना चाहेंगे वो भी 1 साल के अंदर। अब आपके मन में बहुत सी वस्तु का नाम आ रहा होगा। उसे एक paper पर लिख डाले। वही सपने Short term Dream के List में आयेगा।
Mid term Dream
Mid term की अवधि 2 से 3 साल के अंदर तक होती है। Mid term Dream में उस सपनो को शामिल कर सकते है जो आपको 2 से 3 साल के अंदर चाहिए। उस सपने कि Amount value 2 से 5 लाख तक का Limit रख सकते हैं।
Long Term Dream
Long term की अवधि 3 से 10 साल के अंदर तक की होती है या उससे भी ज्यादा तक आप सोच सकते है। long term में उस सपने को रख सकते है जिसे आप 5 साल के बाद पाना चाहते है।जैसे आपका अपना घर का सपना हो सकता है, Luxury Car का, World tour का, और भी बहुत कुछ।
दोस्तों मैं last में Dreams को एक example के साथ समझाना चाहता हूँ ताकि आपको पता चलेगा कि ये सारी बाते क्यों Follow करनी चाहिए।
यदि हम कही जाने का plan करते है, मान लीजिये हमें एक देश से दुसरे देश में जाना है इसके लिए हमें flight का ticket booked करना होगा।
जब हम flight का ticket booked करते है तो हमें journey date, month, year, time, seat no, seat position, flight name हर चीज mention करना होता है तभी हमारी Seat conform हो पाती है।
Also read: Real Life Inspirational Story in Hindi for Student-By Ravi Ranjan
यदि हमें एक Journey Complete करना है तो हर चीज पहले से decide होता है तो हमारे सपने क्यों नहीं, यदि हम अपने सपनों को भी flight journey कि तरह हर चीज पहले ही select कर ले तो life का सफर आसान हो जाएगा और हम हर सपने को पा सकते है।
”सपने देखो, एक न एक दिन जरूर पुरे होगें”
Also Recommend to Read for Success
- सफलता के 7 नियम | Key to Success
- Don’t Quite & Never Give Up Inspirational Story in Hindi
- Motivational Story Hindi | जिस दिन आपने सोच बड़ी कर ली उस दिन आप….
- 30 Best Hindi Motivational Image | Hindi Quote
- Hindi success story – Failure to success story
- Direct Selling Business में सफलता के 5 तरीके | Network Marketing
दोस्तों आशा करता हूँ ये लेख What is Dream Meaning Think Big आपको बहुत ही अच्छी लगी होगी और इस post को अपने उन दोस्तों को Share करें ये Post उनके Dream Decide करने में Help करेगी। आप अपना सुझाव हमें Comment Box में देना ना भुलें….धन्यवाद!